Breaking News

गाबा के मैदान पर बुमराह की बॉलिंग से डरे जायसवाल

ब्रिसबेन. तीसरे टेस्ट की तैयारी के लि्ए भारतीय टीम जब गाबा मैदान के नेट्स पर पहुंची तो हर तरफ सिर्फ बुमराह की चर्चा थी. नई गेंद के साथ बुमराह ने के एल राहुल, रोहित शर्मा और शुभमन गिल को गेंदबाजी की पर सबसे ज्यादा गेंदबाजी वो जायसवाल को करते नजर आए. उनकी एंगल लेती गेंदे यशस्वी को खासा परेशान कर रही थी. पर्थ टेस्ट के दोनों हीरो के बीच ये भिड़ंत नेट्स पर सबका ध्यान खीच ले गई.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/Mxojvhm

No comments